मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में बिना अनुमति के प्रवेश करने वालों पर FIR दर्ज की गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी महाकाल मंदिर बाबा का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे. बिना अनुमति के कई लोगों ने महाकाल मंदिर के अंदर घुसने का प्रयास किया था. इस दौरान महाकाल मंदिर के गेट का कांच भी फूट गया था.
आरोप है कि इस दौरान मंदिर समिति के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार भी किया गया. इसके बाद मंदिर समिति ने अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले को लेकर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि मंदिर प्रशासक के द्वारा की गई शिकायत में 40-50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
इसमें आरोप है कि उन्होंने बलपूर्वक मंदिर में प्रवेश करने और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम किया है. आवेदन के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर प्रकरण कायम किया गया है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
19 दिसंबर की दोपहर मंदिर में बलपूर्वक किया था प्रवेश
मंदिर प्रशासक ने पुलिस को बताया था कि 19 दिसंबर की दोपहर लगभग 12 बजे 40 से 50 कार्यकर्ताओं ने मंदिर में उस जगह से प्रवेश किया था, जहां से नहीं करना चाहिए. इसके बाद बलपूर्वक जब उन्होंने जोर लगाया तो वहां की शासकीय संपत्ति को नुकसान हुआ. कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया.
आवेदन प्राप्त होने पर संदेह पाए जाने पर उनके ऊपर प्रकरण कायम किया गया है, क्योंकि कौन इसमें शामिल है, उसकी तस्वीर वीडियो के माध्यम से स्पष्ट हो सकेगी. जल्द ही उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.