scorecardresearch
 

महाकाल लोक में आंधी से टूटीं 3 मूर्तियां, पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को घेरा

Mahakal Lok: उज्जैन में रविवार को तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटे तक बारिश हुई. इस आंधी में महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिर गईं और खंडित हो गईं. इस मामले में विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. सूबे के पूर्व सीएम ने निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
आंधी में गिरकर खंडित हुई मूर्ति.
आंधी में गिरकर खंडित हुई मूर्ति.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बदले मौसम के कारण जिले में तेज आंधी के साथ करीब आधा घंटे तक भारी बारिश हुई. आंधी की वजह से महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर टूट गईं और वहां मौजूद श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मूर्तियों को दोबारा स्थापित करने के निर्देश दिए. वहीं, इस मामले में विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 3 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने बताया कि महाकाल लोक में 155 प्रतिमाएं हैं, जिनके से 3 खंडित हुई हैं. ये सभी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत कांट्रेक्टर द्वारा फिर से स्थापित की जाएंगी. 

अधिकारियों ने ये भी बताया कि उज्जैन और आसपास के इलाकों में तूफान से प्राकृतिक आपदा जैसी स्तिथी उत्पन्न हुई. इसमें 2 लोगों की (1 उज्जैन और 1 नागदा में) मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं. करीब 50 पेड़ और बहुत से बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.

बता दें कि 10 से 25 फीट ऊंची ये मूर्तियां लाल पत्थर और फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी हैं. इन पर एमपी बाबरिया फर्म से जुड़े गुजरात, ओडिशा और राजस्थान के कलाकारों ने कारीगरी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को 'महाकाल लोक' का लोकार्पण किया था. 

Advertisement

तब इस बात की कल्पना नहीं की थी- कमलनाथ

इसके बाद देश-विदेश से लोग महाकाल लोक को निहारने पहुंच रहे हैं. मगर, बारिश और आंधी में खंडित हुईं मूर्तियों की वजह से निर्माण कार्य पर सवाल भी उठ रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर का भव्य निर्माण करने का संकल्प लिया था, तब इस बात की कल्पना नहीं की थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: उज्जैन के महाकाल लोक में तूफान का तांडव, मूर्तियों का हुआ ये हाल
 
आज जिस तरह से महाकाल लोक परिसर में आंधी से देव प्रतिमाएं जमीन पर गिर गईं, वह दृश्य किसी भी धार्मिक व्यक्ति के लिए अत्यंत करुण दृश्य है. मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि महाकाल लोक में जो प्रतिमाएं गिरी हैं, वहां नई प्रतिमाएं तुरंत स्थापित की जाएं और घटिया निर्माण करने वालों को जांच कर दंडित किया जाए.

तब तो पूरा महाकाल लोग ही उड़ जाता- रवि भदौरिया

शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा, "मैं एक कार्यक्रम में जा रहा था. तभी सूचना मिली कि महाकाल लोक में मूर्तियां गिरी गई हैं. इस पर तत्काल मौके पर पहुंचा और देखा कि थोड़ी सी आंधी में मूर्तियां गिर गईं. अगर इससे भीषण आंधी-तूफान आ जाता तो पूरा महाकाल लोग ही उड़ जाता. करोड़ों रुपये की लागत से बने महाकाल लोक में काफी भ्रष्टाचार हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement