मध्य प्रदेश में उज्जैन के नागझिरी स्थित पोहा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को आग लग गई. हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला मजदूर गंभीर रूप से झुलस गई. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जांच के लिए इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर को बुलाया गया है.
महिला की हालत गंभीर
उज्जैन में पोहा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसे भी सूचना मिली वह फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़ा. कई मजदूरों के परिवार भी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अभी तक तीन लोगों के इस दर्दनाक अग्निकांड में दम तोड़ने की सूचना है. वहीं, गंभीर रूप से झुलसी एक महिला मजदूर का इलाज चल रहा है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
प्रारंभिक तौर पर अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि, इंडस्ट्रियल सेफ्टी ऑफिसर की रिपोर्ट आने पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी. इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है इसकी भी जांच की जा रही है.
अभी रेस्क्यू ऑपरेशन पर फोकस है. आग पर काबू पाने के लिए टीम लगी हुई है. मृतकों की पहचान के सवाल के जवाब में कहा कि शिनाख्त की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि इस फैक्ट्री का मालिक कौन है, फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम कैसे थे, जैसे तमाम बिंदुओं पर जांच की जाएगी. बचाव कार्य पूरा होने का बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा.