scorecardresearch
 

Ujjain में ट्रैक्टर चढ़ाकर सरदार पटेल की मूर्ति गिराई, दो पक्षों में पथराव, वाहन फूंके; पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड

Ujjain News: माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है. भीम आर्मी चाहती है कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए. जबकि पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं. मामला पंचायत में विचाराधीन है.

Advertisement
X
ट्रैक्टर से गिराई सरदार पटेल की मूर्ति.
ट्रैक्टर से गिराई सरदार पटेल की मूर्ति.

MP News: उज्जैन के माकड़ोन इलाके में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर यह विवाद हुआ.

Advertisement

एक पक्ष के लोगों ने मूर्ति ट्रैक्टर चढ़ाकर गिरा दी. रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति को तोड़फोड़ दिया. इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया. दोनों पक्षों में पथराव और लाठियां चलीं. उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी. कुछ गाड़ियां जला दीं. कई दुकानों में भी पथराव किया गया है. देखें Video:-

दरअसल, जिले के माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है. भीम आर्मी चाहती है कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए. जबकि पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं. मामला पंचायत में विचाराधीन है.

मूर्ति स्थापना के इस विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. मामले में मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है और घोर लापरवाही के चलते माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित भी किया गया है.

Advertisement

एडिशनल एसपी गुरु पराशर ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति स्थापित करवा दी है. स्थिति अभी नियंत्रण में है. उज्जैन जिले से वरिष्ठ अधिकारी एसपी और जिला कलेक्टर बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मामला सांप्रदायिक नहीं है. एक सब-इंस्पेक्टर को चोट आई है, जिनका इलाज कराया जा रहा है. गंभीर लापरवाही पाए जाने पर माकड़ोन थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है. दो महापुरुषों की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद हुआ था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement