मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की और उन्हें हीरा बताया है.
दरअसल, पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती कांग्रेस पर निशाना साध रहीं थीं. इस दौरान जब उनसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस के भविष्य पर सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 20 सीटों से ज्यादा नहीं मिलने वाली हैं. उनके पास एक हीरा था.
इसी वजह से कांग्रेस 2018 में सरकार बनाने में कामयाब हो पाए थे. यह सच्चाई है कि उनसे हम हार गये थे. मगर, आज वो हीरा ज्योतिरादित्य सिंधिया के रुप में हमारे पास है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में महज 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी. उनकी अगर विधानसभा में 20 सीटें भी आती हैं, तो ये बड़ी बात होगी. इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
उमा भारती का यह बयान मध्य प्रदेश की सियासत में नए समीकरणों को जन्म देता दिख रहा है. उमा भारती ने जिस तरह से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है, इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिवराज से नाराज चल रही उमा भारती नए मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं?