scorecardresearch
 

उमा भारती ने शराब की दुकान पर पहुंचकर किया हंगामा, महिलाओं ने की तोड़फोड़, सरकार को भी घेरा

शराबबंदी के मुद्दे पर 7 नवंबर से पूरे मध्य प्रदेश का दौरा कर व्यापक मुहिम छेड़ने का ऐलान कर चुकी उमा भारती भोपाल में शराब की दुकानों पर पहुंच गईं. उमा भारती के साथ पहुंची महिलाओं ने दुकानों पर तोड़फोड़ भी की और अपनी ही पार्टी की सरकार को भी घेरा. उमा भारती ने खुद को सीएम शिवराज की छोटी बहन भी बताया.

Advertisement
X
उमा भारती (फाइल फोटो)
उमा भारती (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने शराबबंदी के मसले पर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरती रही हैं. उमा भारती फिर से शराबबंदी के मसले पर आक्रामक मोड में आती नजर आ रही हैं. उमा भारती सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब की दुकानों पर पहुंच गईं और जमकर हंगामा किया.

Advertisement

उमा भारती भोपाल के अयोध्या पास इलाके के हनुमान और दुर्गा मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान पर पहुंची थीं. उमा भारती ने शराब की इन दुकानों पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उमा भारती के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और महिलाएं भी थीं. महिलाओं ने शराब की दुकानों में तोड़फोड़ भी की. उमा भारती ने दुकान के मैनेजर को शराब के दुष्प्रभाव बताए और जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उसे शराबबंदी के लिए अपनी मुहिम में मदद करने की नसीहत भी दी.

उमा भारती ने शराब दुकान के मैनेजर को सुनाई खरी-खोटी
उमा भारती ने शराब दुकान के मैनेजर को सुनाई खरी-खोटी

उमा भारती के ऑफिस ने जारी किया था मैसेज

दरअसल, उमा भारती के ऑफिस ने एक मैसेज जारी किया कि वे सोमवार की शाम रायसेन रोड के मां दुर्गा पंचमुखी हनुमान भोलेनाथ मंदिर से फेसबुक पर लाइव रहेंगी. हालांकि, मैसेज में ये जानकारी नहीं दी गई थी कि उमा भारती ने फेसबुक लाइव के लिए ये जगह क्यों चुनी और वे क्या करने वाली हैं. उमा भारती का लाइव शुरू हुआ और वह मंदिर के पास कुर्सी जमा कर बैठ गई. उमा भारती जहां थीं, वहां से थोड़ी ही दूरी पर शराब की दुकान भी थी. उमा भारती शराब की दुकान पर पहुंच गईं और जमकर हंगामा किया.

Advertisement

मैनेजर को भी दी मुहिम में शामिल होने की नसीहत 

उमा भारती के साथ पहुंचे लोगों ने शराब की दुकान के पास बने अहाते में लगी नेट निकाल दी और फ्लैक्स बोर्ड भी फेंक दिया. उमा भारती ने शराब दुकान के मैनेजर को बुलवाया और उसे जमकर खरी-खोटी सुनाई और उससे भी अपने साथ शराबबंदी की मुहिम में शामिल होने की नसीहत दी. उमा भारती ने फेसबुक लाइव में ये भी कहा कि यह दुकान पिछले छह महीने से उन्हें अखर रही है. इस दुकान पर 11 से 16 अक्टूबर के बीच आना चाहती थी लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में थे जिसकी वजह से यहां नहीं आई.

6 महीने से कर रही दुकान बंद करने की मांग

उमा भारती ने कहा कि पिछले छह महीने से सरकार से ये मांग कर रही हूं कि ये दुकान बंद की जाए. सितंबर में ये दुकान बंद हुई भी तो तीन दिन बाद ही स्टे आ गया. उमा भारती ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि दुकान वाले को इतना समय दे दिया गया कि वो स्टे ले आया. उन्होंने शराब माफिया के हमले की आशंका जताई और साथ ही ये भी जोड़ा कि ऐसा धर्म और जाति के आधार पर भेद पैदा कर कराने की कोशिश होगी. उमा भारती ने कहा कि शराब की दुकान खुलने का का विरोध करने वाले हर जाति-धर्म के लोग हैं.

Advertisement

उमा भारती ने बीजेपी को भी घेरा

उन्होंने कहा कि शराब की दुकान का विरोध करने वालों की संख्या ज्यादा है लेकिन दुकान चलाने वालों के पास सत्ता की शक्ति है. उमा भारती ने ये भी मांग की है कि सत्ता ने जो शक्ति शराब की दुकान चलाने वालों को दी है, वह उनसे वापस ले ले. उन्होंने बीजेपी को भी घेरा और कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी के लोग शराब के मसले पर दिल्ली सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और मंदिर के सामने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में भी सड़क पर उतरे हैं. हम भी यहां आंदोलन करके जायज काम ही कर रहे हैं.

खुद को बताया शिवराज की छोटी बहन

उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की और कहा कि बीजेपी की कार्यकर्ता हूं. शिवराज सिंह चौहान की छोटी बहन हूं. उन्होंने कहा कि उनको किसी भी तरीके से लज्जित नहीं करना चाहती लेकिन जो हो रहा है, देख नहीं पा रही हूं. गौरतलब है कि उमा भारती लंबे समय से मध्य प्रदेश में शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रही हैं. उमा भारती समय-समय पर अपनी ही पार्टी और सरकार को असहज करने वाले बयान भी देती रही हैं. उमा भारती ने हाल ही में शराबबंदी के मुद्दे को लेकर 7 नवंबर से पूरे प्रदेश का दौरा करने का ऐलान किया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement