scorecardresearch
 

BJP से निष्कासित नेता से मिलने पहुंची उमा भारती, फिर गरमाई MP की सियासत

भाजपा नेता उमा भारती ग्वालियर दौरे पर हैं. इस बीच रविवार को ग्वालियर में उन्होंने बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है, क्योंकि ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करने के बाद प्रीतम लोधी को पार्टी से निकाला गया था.

Advertisement
X
उमा भारती (फाइल फोटो)
उमा भारती (फाइल फोटो)

बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने रविवार को ग्वालियर में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है, क्योंकि ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करने के बाद प्रीतम लोधी को पार्टी से निकाला गया था. लेकिन अचानक उमा भारती रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान उनसे मिले पहुंच गईं.

Advertisement

दरअसल, शराबबंदी को लेकर पिछले लंबे समय से सरकार को निशाने पर रखे उमा भारती ने एक बार फिर प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है. उमा ने रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी से मुलाकात की और खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की. यही नहीं उमा भारती ने प्रीतम लोधी से मुलाकात के बाद यह तक कहा कि जब निष्कासन के बाद जयंत मलैया के साथ बीजेपी नेता खड़े हो सकते हैं तो प्रीतम लोधी के साथ क्यों नहीं. 

उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल बीजेपी में आए और उपचुनाव हुए, उस समय जयंत मलैया जी एवं उनके पुत्र पर पार्टी ने इस आधार पर कार्रवाई की कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया है तब मैं जयंत मलैया जी के विरुद्ध कार्यवाही से सहमत नहीं थी. अभी हमारी पार्टी के एक राष्ट्रीय महासचिव ने उस कार्रवाई के लिए उनसे माफी तक मांगी. कल रात को मेरे ग्वालियर पहुंचते ही प्रीतम सिंह लोधी जी मुझसे मिलने आ गए, इसलिए आज सवेरे मैं उनके यहां गई. जब प्रीतम सिंह लोधी ने विप्र जनों के खिलाफ असंयत भाषा का प्रयोग किया, पार्टी ने उन पर कार्यवाही की तब मैंने भी उनकी भर्त्सना की थी. उनके घर आने के लिए उनका मुझसे आग्रह करने पर ऐसा लगा कि यदि मैं उनके यहां नहीं गई तो यह संदेश पिछड़े, दलित एवं शोषित तबकों में जाएगा कि जयंत मलैया से तो माफी तक मांग ली गई और मैं प्रीतम सिंह लोधी के यहां चाय पीने भी ना जाऊं, तो जो पिछड़े, दलित और शोषित वर्ग हमारी पार्टी भाजपा पर शंका करते हैं कि हम उनका सम्मान नहीं रखते हैं यह प्रमाणित हो जाएगा. 

Advertisement

उमा भारती ने प्रीतम लोधी को दी नसीहत

उमा भारती ने आगे लिखा आज भी मैंने प्रीतम सिंह लोधी जी को कहा आप एससी, एसटी और ओबीसी के लिए ओबीसी महासभा की तरफ से प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग रखो और उसमें 10% गरीब सवर्णों के लिए भी हिस्सा मांगो. अब दुनिया में जो भी जात या जमात हैं वह केवल दो हैं अभावग्रस्त एवं सुविधा युक्त. दुनिया के सभी अभावग्रस्त लोगों को एकजुट होकर अपने मानव अधिकारों के लिए लड़ना होगा.

लोधी समाज में अच्छा दबदबा रखते हैं प्रीतम लोधी

बता दें कि ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी के बाद प्रीतम सिंह लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था और उसके बाद वह बीजेपी के खिलाफ काफी मुखर हो गए. प्रीतम लोधी का लोधी समाज में अच्छा खासा दबदबा है और चुनावी साल में उमा भारती का अचानक प्रीतम लोधी के घर जाना मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा सकता है. 

Advertisement
Advertisement