मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर से राज्य में शराबबंदी और नशा मुक्ति को लेकर मुखर हो गई हैं. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उमा भारती ने ऐलान किया है कि वह करीब दो महीने से अधिक समय तक प्रदेश भर का भ्रमण करेंगी और इस दौरान एक भी दिन के लिए घर नहीं जाएंगी. उन्होंने कहा कि 7 नवम्बर 2022 देव दीवाली से 14 जनवरी 2023 मकर संक्रांति तक वह सहयोगी महिलाओं के साथ विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेंगी और भवन में निवास नहीं करेंगी. इस दौरान वह खुले में टेंट लगाकर रहेंगी.
उमा ने कहा कि भ्रमण का प्रारंभ अमरकंटक से होगा. यह यात्रा या परिक्रमा नहीं होगी. पूरे देश में ही शराब की वितरण प्रणाली विसंगतियों का शिकार है. राज्य का विषय होने के कारण इस पर राज्य ही अपनी नीति बनाते ही एवं कई बार जन हितों की एवं जनभावनाओं की अनदेखी कर देते हैं. ना सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के सभी नागरिक भाजपा से यह अपेक्षा कर रहे हैं कि भाजपा पार्टी के स्तर पर ही शराब के विषय पर एक जन हितैषी नीति बनाए एवं जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हों, उन राज्यों में वहां उस नीति के अनुसार ही चलने का दिशा निर्देश दें.
उमा भारती ने कहा कि हमारी पार्टी धर्मनिष्ठ लोगों की पार्टी है किसी भी धार्मिक स्थान के पास, स्कूल कॉलेजों के पास, अस्पतालों अदालतों के पास, मजदूरों की बस्तियों के पास, दूर-दूर तक शराब की दुकान नहीं होना चाहिए. खुले अहातों में शराब पिलाकर हजारों शराबियों के झुण्ड को खुली सड़क पर चलने का मौका देना तो हमारे ही यातायात नियमों का उल्लंघन है. शराब के दुष्परिणाम से महिलाओं का सम्मान, गरीबों का रोजगार एवं युवाओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है.