केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना सड़क हादसे में घायल हो गई हैं. उनके अलावा 3 अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते की स्कॉर्पियो कार जबलपुर के डुमना रोड पर स्थित बंजारी माता मंदिर के पास हादसे का शिकार हुई है. वह कार में सवार होकर डुमना एयरपोर्ट जा रही थीं. इस दौरान ही कार का टायर फिसलने से वह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.
इस हादसे में वंदना कुलस्ते के अलावा दिनेश उइके, हिमांशु और अनिकेत धुर्वे घायल हो गए. सभी घायलों को जबलपुर के जामदार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कुलस्ते केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री हैं.
बता दें कि इसी तहर 2022 में मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार दुर्घटना की शिकार हो गई थी. इस हादसे में मंत्री सांरग बाल-बाल बच गए थे. हादसा गुजरात के भीलड़ी में हुआ था. यहां गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने मंत्री सारंग की इनोवा को टक्कर मार दी थी. घटना में इनोवा के बाएं तरफ के दोनों दरवाजे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे.
बड़ी मुश्किल से दरवाजे खोलकर मंत्री विश्वास सारंग को बाहर निकाला गया था. दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव में एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. संगठन ने उन्हें बनासकांठा जिले की चार विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी थी.
इस दौरान ही मंत्री विश्वास सारंग कांकरेज विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान भीलड़ी में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने मंत्री सारंग की इनोवा को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद मंत्री सारंग सहित कार में मौजूद लोग उसी में फंस गए थे. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए कार के गेट खुल नहीं रहे थे. बाद में किसी तरह से मंत्री सहित सभी को कार से सकुशल बाहर निकाला गया था.