scorecardresearch
 

BJP के डमी कैंडिडेट की नामवापसी के बाद राज्यसभा के लिए चुन लिए गए जॉर्ज कुरियन, कांग्रेस ने नहीं उतारा था प्रत्याशी

MP News: जार्ज कुरियन के अलावा बीजेपी के ही प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह समेत दो अन्य ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था. सिंगरौली के रहने वाले कांतदेव ने बीजेपी के डमी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

Advertisement
X
जॉर्ज कुरियन को बधाई देते CM मोहन यादव और BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा.
जॉर्ज कुरियन को बधाई देते CM मोहन यादव और BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा.

केंद्रीय मंत्री और BJP के उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से उपचुनाव में निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी ने 20 अगस्त को कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह सीट जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. 

Advertisement

कुरियन के अलावा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह समेत दो अन्य ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था. सिंगरौली के रहने वाले कांतदेव ने बीजेपी के डमी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. हालांकि, दो अन्य उम्मीदवारों में से एक का नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिया गया, जबकि सिंह ने दौड़ से बाहर होने के अंतिम दिन यानी 27 अगस्त अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके कारण कुरियन का शेष कार्यकाल (2026 तक) के लिए राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचन हो गया.  

कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपनी पारंपरिक गुना सीट से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उच्च सदन से सिंधिया के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट के लिए रिक्ति पैदा हुई थी. अब सिंधिया मोदी कैबिनेट में केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री हैं. 

Advertisement

पता हो कि मार्च 2020 में सिंधिया कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हो गए, जिसके बाद वे राज्य से राज्यसभा सदस्य चुने गए और दूसरे मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए गए, जहां उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाला. 

मध्य प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों में से 3 विपक्षी कांग्रेस के पास थीं, 7 सत्तारूढ़ भाजपा के पास थीं और एक खाली थी, जिसे अब कुरियन के चुनाव से भरा गया है. केरल के नेता कुरियन वर्तमान में अल्पसंख्यक मामले, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री हैं. 

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बीजेपी के 163 विधायक, कांग्रेस के 64 और भारत आदिवासी पार्टी का एक विधायक है. दो सीटें खाली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement