scorecardresearch
 

लो आ गई नई तस्वीरें! शिवराज सिंह चौहान की 'समधिन' ने शेयर किए अमानत-कार्तिर्केय के नए PHOTOS

Amanat & Kartikeya New Pics: अमानत बंसल के पिता यानी शिवराज सिंह चौहान के समधी अनुपम बंसल लिबर्टी (Liberty) शूज कंपनी के मालिक हैं. अमानत की मां रुचिता बंसल इज़हार कोरडिज़ाइन्स और कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं. 

Advertisement
X
सपत्नीक बेटे और होने वाली बहू को आशीर्वाद देते शिवराज सिंह चौहान.
सपत्नीक बेटे और होने वाली बहू को आशीर्वाद देते शिवराज सिंह चौहान.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई राजस्थान के उदयपुर की अमानत बंसल के साथ होने जा रही है. 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई समारोह आयोजित किया जाएगा. इससे पहले अमानत की मां यानी शिवराज की होने वाली समधिन रुचिता बंसल ने रिश्ता पक्का होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.   

Advertisement

अमानत बंसल के पिता यानी शिवराज सिंह चौहान के समधी अनुपम बंसल लिबर्टी (Liberty) शूज कंपनी के मालिक हैं. अमानत की मां रुचिता बंसल इज़हार कोरडिज़ाइन्स और कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं. 

इससे एक दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया, ''एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है. मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है. 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी. बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें.''

Advertisement

बात करें कार्तिकेय की होने वाली दुल्हनिया यानी अमानत बंसल की तो उन्होंने हाल ही में लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की पढ़ाई पूरी की है.

मौजूदा समय में अमानत का परिवार दिल्ली-एनसीआर में रहता है. पढ़ाई के साथ साथ अमानत सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्त रहती हैं. उन्होंने 15 साल की उम्र में राजधानी दिल्ली में भरतनाट्यम अरंगेत्रम कर दर्शकों को प्रभावित किया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement