scorecardresearch
 

बागेश्वर धाम के भक्तों को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने परोसीं जलेबियां, बोलीं- 'मैंने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था...'

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह धाम हनुमान भक्त पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चलते देशभर में प्रसिद्ध है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला ने की अन्नपूर्णा सेवा
उर्वशी रौतेला ने की अन्नपूर्णा सेवा

MP News: छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में बीते माह कन्या विवाह महोत्सव आयोजित हुआ था. इसमें तमाम दिग्गज हस्तियों सहित फिल्म स्टार उर्वशी रौतेला भी शामिल हुईं. एक्ट्रेस ने धाम में अन्नपूर्णा सेवा कर सभी का दिल जीत लिया. उर्वशी का अन्नपूर्णा रसोई में भक्तों को भोजन परोसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 
बागेश्वर धाम में चल रहे कन्या विवाह महोत्सव में उर्वशी रौतेला ने अन्नपूर्णा रसोई में हिस्सा लिया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भोजन परोसा. वायरल वीडियो में उर्वशी को श्रद्धा के साथ सेवा करते देखा जा सकता है. एक फिल्म एक्ट्रेस की इस सादगी और सेवा भावना की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. बागेश्वर धाम के भक्तों ने भी अदाकारा के इस कार्य को सराहा और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया.

Advertisement

उर्वशी ने इस मौके पर कहा, "मैंने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था कि 251 जोड़ों की शादियां एक साथ हो सकती हैं. यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम इस पुण्य कार्य का हिस्सा बन सके. यह सब शास्त्री जी और आप सभी की वजह से संभव हुआ. शादियों से पहले सभी को खाना परोसा गया, जिसमें पूरी, छोले, डेजर्ट और मीठा शामिल था. इस आयोजन में बराबरी और समानता का संदेश मिलता है, जो समाज के लिए बेहद जरूरी है."

251 जोड़ों का हुआ था विवाह
बागेश्वर धाम में हर साल कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें सैकड़ों निर्धन और बेसहारा कन्याओं का विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया जाता है. इस साल भी धाम में यह आयोजन भव्य रूप से हुआ. धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मार्गदर्शन में 251 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. उर्वशी ने बताया कि उन्होंने खुद फूलों से मालाएं बनाकर जोड़ों को पहनाईं और इस आयोजन में शादी का पूरा माहौल देखकर वह अभिभूत हो गईं.

Advertisement

बागेश्वर धाम और इसकी परंपराएं
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यह धाम हनुमान भक्त पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के के चलते देशभर में प्रसिद्ध है. यहां हर मंगलवार और शनिवार को भव्य दरबार लगता है, जिसमें हजारों भक्त अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए पहुंचते हैं. धाम में होने वाले कथा-प्रवचन और सामाजिक कार्य, जैसे कन्या विवाह, भंडारा और अन्नपूर्णा रसोई, इसे एक सामाजिक और धार्मिक केंद्र बनाते हैं.

अन्नपूर्णा रसोई 
पिछले तीन सालों से बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा रसोई की परंपरा चल रही है, जिसके तहत कोई भी भक्त खाली पेट न लौटे, यह सुनिश्चित किया जाता है. हर दिन हजारों लोग यहां प्रसाद ग्रहण करते हैं, और खास अवसरों पर यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. इस रसोई का संचालन धाम में चढ़ने वाली चढ़ोत्री और दान की राशि से किया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement