Madhya Pradesh News: इंदौर के एक एक पांच सितारा होटल में सोमवार को एक अमेरिकी प्रोफेसर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शुरुआती जांच में पुलिस ने अंदेशा जताया है कि हार्ट अटैक से प्रोफेसर की मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADC) राजेश दंडोतिया ने बताया कि अमेरिकी प्रोफेसर विलियम माइकल रेनॉल्ड्स (36) विजय नगर इलाके के होटल रेडिसन के कमरे में रुके हुए थे.
इसी बीच, जब एक शख्स उनसे मिलने आया तो वह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे थे. होटल स्टाफ ने कमरा खुलवाया तो रेनॉल्ड्स अंदर अचेत अवस्था में मिले. आनन फानन में उनको एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एडीसी ने बताया कि रेनॉल्ड्स यहां टूरिस्ट वीजा पर आए थे. 30 अगस्त से होटल में रुके रेनॉल्ड्स को सोमवार को जाना था, लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई. होटल के कमरे में संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं, इसलिए ऐसा संदेह है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक जानकारी मिल पाएगी.