scorecardresearch
 

Video: चलती ट्रेन से गिरी 14 वर्षीय लड़की, GRP जवान ने बहादुरी से बचाई जान

मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में 14 वर्षीय लड़की फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गई. ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवान गोविंद सिंह चौहान ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत उसे खींचकर सुरक्षित बचा लिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, यात्रियों और परिजनों ने जवान की सराहना की.

Advertisement
X
घटना CCTV में कैद.
घटना CCTV में कैद.

मध्य प्रदेश के अशोकनगर रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाली एक घटना घटी, जिसमें एक 14 वर्षीय लड़की की जान जाते-जाते बची. प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक नाबालिग लड़की चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसल गई और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. तभी ड्यूटी पर तैनात जीआरपी जवान गोविंद सिंह चौहान ने अपनी जान की परवाह किए बिना त्वरित कार्रवाई की और लड़की को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह पूरा घटनाक्रम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.

Advertisement

घटना बीना निवासी 14 वर्षीय लड़की के साथ हुई, जो अपनी मां और दो भाइयों के साथ बीना से बारां की यात्रा कर रही थी. अशोकनगर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही वह खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतर गई. लेकिन जब तक वह वापस आती, ट्रेन चल चुकी थी और गति पकड़ने लगी थी. हड़बड़ाहट में लड़की ने दौड़कर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ जाने से वह गिर गई और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बेरोजगारों को 'आकांक्षी युवा' बताकर सरकार ने क्या किया चमत्कार?

जीआरपी जवान की बहादुरी ने बचाई जान

ड्यूटी पर मौजूद रेलवे पुलिस के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान की सतर्कता और हिम्मत ने लड़की को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया. जैसे ही लड़की गिरकर फंसी, आरक्षक चौहान ने बिना एक पल गंवाए झपटकर उसे पकड़ लिया और पूरी ताकत से प्लेटफॉर्म पर खींच लिया. इस दौरान जवान खुद भी असंतुलित होकर गिर पड़ा और अंततः उसे सुरक्षित बचा लिया.

Advertisement

यात्रियों और परिजनों ने जताया आभार

इस साहसिक घटना के बाद लड़की के परिवारजन और रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने गोविंद सिंह चौहान की बहादुरी की सराहना की. परिजनों ने कहा कि यदि जवान समय पर न पहुंचता, तो यह हादसा किसी बड़े अनहोनी में बदल सकता था. यात्रियों ने भी रेलवे पुलिस की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा को सराहा और जवान के इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए तालियां बजाईं.

देखें वीडियो...

रेलवे प्रशासन ने किया सम्मानित

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने भी जीआरपी जवान गोविंद सिंह चौहान के साहस की सराहना की और उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जवान की सतर्कता और साहसिक प्रयास से एक अनमोल जीवन बचा, जो सभी सुरक्षाकर्मियों के लिए प्रेरणा है. वहीं, इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें.

रिपोर्ट- राहुल कुमार.
Live TV

Advertisement
Advertisement