मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लड़कियां रील बना रही थीं. इसको लेकर महिला सुरक्षाकर्मी ने मना किया, तो दो लड़कियां और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर तीन महिला सुरक्षाकर्मी की कथित तौर पर पिटाई कर दी. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में मंदिर समिति की शिकायत पर महाकाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के मुताबिक, शिवानी पुष्पद, संध्या प्रजापति और संगीता चंगेसिया नामक महिला श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल कंपनी में गार्ड की नौकरी करती हैं. शनिवार को मंदिर में ही उनकी ड्यूटी थी. इस दौरान मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ लड़कियां रील बना रही थी. ड्यूटी पर तैनात तीनों महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में वीडियो रील बनाने से मना किया.
ये भी पढ़ें- Ujjain: महाकाल मंदिर में पहले की तरह ही दर्शन जारी, आग लगने की घटना के बाद CM भी जा चुके; होगी मजिस्ट्रियल जांच
'चार-पांच लड़कियों ने महिला सुरक्षा गार्ड से की मारपीट'
इसके बाद प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रही लड़कियां विवाद करने लगीं. देखते ही देखते चार-पांच लड़कियों ने तीनों महिला सुरक्षा गार्ड से मारपीट शुरू कर दी. मंदिर समिति की शिकायत पर पलक और परी नाम की लड़कियों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
देखें वीडियो...
मामले में एडिशनल एसपी ने कही ये बात
एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि महिला सुरक्षा गार्ड ने रील बना रही लड़कियों को रोका, तो दो लड़की और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर तीन महिला सुरक्षाकर्मी से मारपीट कर दी. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. मामले में मंदिर प्रशासन की ओर से शिकायत दी गई है. महाकाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.