मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों एक रहस्यमयी महिला की हरकतों से लोग भयभीत हैं. यह महिला आधी रात को गलियों में घूमती है और घरों की डोरबेल बजाकर अचानक गायब हो जाती है. उसकी यह हरकत कई घरों में लगे CCTV कैमरों में कैद हुई है, लेकिन महिला का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. घटना हजीरा चार शहर इलाके के राजा मंडी क्षेत्र की है.
रहस्यमयी महिला के कारण दहशत का माहौल
दरअसल, इस महिला के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया है कि जैसे ही महिला घरों के पास पहुंचती है, आसपास के कुत्ते और गोवंश अचानक डरकर भागने लगते हैं. इससे इलाके के लोग और ज्यादा डर गए हैं। कुछ लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे किसी शरारती तत्व की साजिश मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मासूम का अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती और 2 लोगों की गिरफ्तारी... ग्वालियर किडनैपिंग केस में हैरतअंगेज खुलासा
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. कुछ साल पहले भी इसी क्षेत्र में एक संदिग्ध महिला द्वारा डोरबेल बजाने की शिकायतें आई थीं. तब पुलिस को जांच के दौरान एक महिला मिली थी, जिसने बताया था कि वह किसी का घर तलाश रही थी. लेकिन इस बार महिला का कोई सुराग नहीं मिल रहा, जिससे लोग ज्यादा डरे हुए हैं.
इलाके में धार्मिक अनुष्ठान शुरू
हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को गश्त बढ़ाने और संदिग्ध महिला की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, रहस्यमयी महिला के कारण लोगों में डर इस कदर बैठ गया है कि कई घरों में भगवान और काली माता की पूजा शुरू कर दी गई है. लोग हनुमान चालीसा का पाठ और भजन-कीर्तन कर डर भगाने की कोशिश कर रहे हैं.
देखें वीडियो...
क्या यह अफवाह है या कोई नई साजिश?
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह कोई अंधविश्वास से जुड़ा मामला है या फिर कोई नई साजिश. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि इस संबंध में किसी ने कोई लिखित सूचना नहीं दी है. हालांकि, पुलिस संदिग्ध महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है.