मध्य प्रदेश के देवास जिले में क्षिप्रा के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल में पदस्थ एक एएनएम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मैडम के कंधों पर मरीजों की देखभाल करने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह अपने बालों को कलर करवा रही हैं.
उन्होंने अस्पताल को ही ब्यूटी पार्लर बना दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. विष्णुलता उईके ने कारण बताओ नोटिस थमाकर क्षिप्रा से हटाकर लोहार पिपल्या पदस्थ कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
क्षिप्रा सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र की ANM का नाम नीलिमा परमार बताया जा रहा है. अस्पताल में मरीजों का इलाज करने और उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी निभाने की जगह वह अपने सजने-संवरने में मशगूल दिख रही हैं.
बालों को आशा कार्यर्ता से रंगवाती दिखीं एएनएम
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मोहतरमा के बालों को रंगा जा रहा है. मालिश भी हो रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है, जिसे स्टाफ ने ही बनाया था. मैडम अक्सर आशा कार्यकर्ताओं से अपने बालों को रंगवाती थीं.
दो माह की सैलरी काटकर थमाया गया नोटिस
मगर, अब जब यह वीडियो वायरल हुआ है, तो आनन-फानन में ANM नीलिमा परमार को क्षिप्रा से हटा दिया गया है. साथ ही CMHO देवास विष्णुलता उईके ने नीलिमा परमार का दो माह का वेतन काटकर कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है.