scorecardresearch
 

Indore: शादीशुदा प्रेमिका से बात करना बंद कराया तो पति को बंधक बनाकर मार डाला

इंदौर में एक युवक की सिर में लोहे की रॉड माकर हत्या कर दी गई. मृतक मोनू को शक था कि सिकंदर उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था. इसलिए मोनू ने 6 महीने पहले वहां से काम छुड़वा दिया था. इस बात को लेकर मृतक और आरोपी सिकंदर के बीच तनातनी चल रही थी. जिसके चलते मोनू की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
सिर पर लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या (फाइल-फोटो)
सिर पर लोहे की रॉड मारकर युवक की हत्या (फाइल-फोटो)

इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र से एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रेत रात उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

इस हत्या की वजह मृतक की पत्नी से विवाद बताया जा रहा है. पीर गली इलाके जगदीश चौहान निवासी गोविंद कॉलोनी को सिंकदर और नितीन ने दुकान में बंद कर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. 

Dholpur: पत्नी को था पति के चरित्र पर शक तो धारदार हथियार से काट डाला, आरोपी अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक मृतक मोनू की पत्नी पूर्व में आरोपी सिकंदर की दुकान पर काम करती थी. मोनू को शक था कि सिकंदर उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था. इसलिए मोनू ने 6 महीने पहले वहां से काम छुड़वा दिया था.

युवक के सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या

इस बात को लेकर मृतक और आरोपी सिकंदर के बीच तनातनी चल रही थी. बुधवार रात सिकंदर ने मोनू को फोन कर पीर गली बुला लिया. फिर दुकान के अंदर बंद कर मोनू पर रॉड से वार करना शुरू कर दिया. 

Advertisement

पुलिस ने दो आरपियों को किया गिरफ्तार

एमजी रोड थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सिकंदर और नितीन को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि हत्या के पीछे की वजह मृतक की दूसरी पत्नी से विवाद होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement