अब तक आपने कई तरह की अलग-अलग चोरियों के किस्से देखे और सुने होंगे. मगर, मध्य प्रदेश के भिंड में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. लग्जरी कार में सवार होकर पांच चोर आए. फिर किराना दुकान के बाहर रखी नमक की तीन बोरियां उठाकर ले गए.
इस चोरी का वीडियो दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मामला भिंड के लहार इलाके का है. यहां एक दुकान के संचालक अनिल सिंह अपनी दुकान खोलने सुबह पहुंचे, तो उन्होंने देखा की उनकी दुकान के बाहर रखी नमक की तीन बोरियां गायब हैं.
सीसीटीवी से पता चली घटना
उनकी दुकान का नाम खुशी किराना स्टोर है, जो एलआईसी ऑफिस के सामने है. अनिल सिंह ने अपनी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखा कि रात करीब 10:27 बजे उनकी दुकान के बाहर पांच चोर एक लग्जरी कार में आए थे. फिर कार से उतरकर भीकमपुरा रोड की तरफ चले गए.
थोड़ी देर बाद वह वापस दुकान की तरफ आए और देर रात करीब 11:30 बजे एक-एक करके नमक की तीन बोरियां डिक्की में डाल लीं. इसके बाद पांचों चोर कुछ देर वहीं पर रुके और फिर रात 11:45 बजे अपनी लग्जरी कार से फरार हो गए.
यह घटना 29 मई की है. जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. फिलहाल, अब तक दुकानदार ने इस घटना की एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है. मगर, चोरी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.