scorecardresearch
 

20 मिनट पहले रतलाम स्टेशन पहुंची ट्रेन, बोरियत दूर करने के लिए गरबा करने लगे यात्री, वीडियो वायरल

रतलाम से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कुछ यात्री प्लेटफॉर्म पर गरबा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन अपने तय समय से 20 मिनट पहले रतलाम स्टेशन पहुंच गई. बोरियत मिटाने के लिए गुजरात के कुछ यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर गरबा करना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर किया गरबा (फोटो-आजतक)
यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर किया गरबा (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यात्रियों ने रतलाम स्टेशन पर गरबा किया
  • प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर यात्रियों ने किया गरबा
  • ट्रेन तय समय से पहले स्टेशन पहुंची थी

मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां रेलवे प्लेटफार्म पर कुछ लोग गरबा कर रहे हैं. दरअसल, यह सभी यात्री हैं और इनकी गाड़ी समय से पहले रतलाम स्टेशन पर पहुंच गई थी. ट्रेन में बैठकर इंतजार करने की बजाए यात्रियों ने गरबा कर अपनी बोरियत दूर की. मौके पर मौजूद किसी इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. 

Advertisement

हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार रात अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले रतलाम पहुंची थी. लिहाजा इसका हॉल्ट लंबा था. थोड़ी देर बाद ट्रेन के एक कोच से बड़ी संख्या में यात्री उतरे और उन्होंने प्लेटफॉर्म पर गरबा करना शुरू कर दिया. स्टेशन पर मौजूद लोगों ने गरबा का जमकर आनंद लिया. रतलाम से वायरल हो रहा वीडियो प्लेटफॉर्म नंबर 6 का है.

 

 

यात्रियों ने गुजराती हिट्स, गरबा हिट्स और बॉलीवुड के कई गानों पर गरबा किया. आसपास के लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे समां बंधा तो सब झूमने लगे. इस ग्रुप में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक जमकर गरबा किया. बताया जा रहा है कि यह 90 यात्रियों का ग्रुप है जो गुजरात से केदारनाथ की यात्रा के लिए निकला है.  

Advertisement

ट्रेन के रतलाम आने का समय रात 10:35 बजे और 10.45 की रवानगी है. ट्रेन तय समय से करीब 20 मिनट पहले ही रतलाम पहुंच गई. इसलिए यात्रियों ने कोच में बैठकर समय बिताने के बजाए स्टेशन पर गरबा कर आनंद लेना ज्यादा ठीक समझा.

 

 

Advertisement
Advertisement