मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित एक शादी समारोह में महिला संगीत के दौरान डांस करते हुए 24 साल की युवती की मौत हो गई. शुरुआती जांच में साइलेंट अटैक को मौत का कारण बताया जा रहा है.
दरअसल, विदिशा के माधवगंज में रहने वाले राजकुमार जैन के बेटे और उनके भाई के बेटे का विवाह समारोह एक साथ मगधम रिसॉर्ट में हो रहा था. लेडीज संगीत के दौरान परिवार के सदस्य स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे.
इसी दौरान दूल्हों के इंदौर निवासी मामा सुरेंद्र कुमार जैन की बेटी परिणीता जैन भी स्टेज पर डांस करने के लिए आई. बॉलीवुड फिल्मों के अलग अलग गानों पर करीब डेढ़ मिनिट तक परिणीता ने डांस किया, लेकिन इसी बीच वह अचानक मुंह के बल स्टेज पर गिर पड़ी. देखें Video:-
नाचते नाचते अचानक से एक परिणीता गिरी और बेहोश हो गई. पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया, जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया.
मामा की बेटी की मौत के बाद दूल्हों के परिवार में खुशी का मौहाल एकदम से गमगीन माहौल में तब्दील हो गया. परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार बेतवा नदी के पास श्मशान घाट में किया और उधर आनन-फानन में शादी की रस्में निभाई गईं.