scorecardresearch
 

विदिशा: पूर्व MLA की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 9 जिलों से बुलाए गए दमकल

मध्य प्रदेश के विदिशा में पूर्व विधायक शशांक भार्गव के केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि आसपास के 9 जिलों से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

विदिशा के इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री के मशीन सहित सभी केमिकल जलकर राख हो गए. इस हादसे से करोड़ों के नुकसान का अनुमान है. वहीं केमिकल फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी कि काफी दूर से ही इसके लपटें दिखाई दे रही थी. इस कारण आस पास के एरिया में दहशत फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से भी दमकल मंगाई गई. 

Advertisement

बताया जाता है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वह कांग्रेस के पूर्व विधायक  शशांक भार्गव की थी. पूर्व विधायक लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे. फैक्ट्री में आग आगजनी की सूचना मिलते आस पास में मौजूद कान्वेंट स्कूल और कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद कराए गए. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए  9 जिलों से दमकलों और फॉम दमकल को विदिशा बुलाया गया. सबसे अहम मंडीदीप, विदिशा की अदानी विल्मर कंपनी और बीना रिफायनरी से विशेषज्ञों के साथ फॉम दमकल बुलाई गई. जिले की सभी तहसीलों से दमकलों को आग बुझाने में लगाया गया. 

8 से 10 किलोमीटर दूर से फैक्ट्री में लगी आग के काले धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे. बासौदा, सांची रायसेन, आसपास के जिलों के साथ भोपाल से भी दमकल मंगाई गई. इसके साथ ही SDRF, NDRF और होमगार्ड के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं पूरा प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल पर मौजूद है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement