MP News: विदिशा के गंजबासौदा में भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में एक छात्र को चांटा मारने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जय श्रीराम के नारे लगाने पर टीचर ने छात्र को पीटा. इसके बाद स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) ने हंगामा खड़ा कर दिया. छात्र संगठन ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस बल और एसडीएम मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, गंज बासौदा के भारत माता कॉन्वेंट स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने जय श्री राम का नारा लगाया. इसको लेकर कुछ छात्रों से उसका विवाद हो गया. आरोप है कि जय श्री राम का नारा लगाने पर शिक्षक ने सजा के तौर पर छात्र को पीटा.
मामले की जानकारी लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी स्कूल पहुंच गए. माहौल बिगड़ता देख पुलिस और प्रशासन को मौके पर आना पड़ा. स्कूल प्रबंधन अपने आप को साफ बता रहा है.
प्रिंसिपल रीना का कहना है कि उनकी ओर से किसी छात्र को कोई सजा नहीं दी गई है. सभी धर्म का यहां पालन किया जाता है. हालांकि, नारेबाजी अनुशासनहीनता में आती है. इसलिए एक छात्र को इस प्रकार से नारेबाजी करने से रोका गया था.
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसडीएम विजय राय का कहना है कि शिकायत मिली थी और स्कूल में स्थिति विवाद की निर्मित हो रही थी, जिसे देखकर हम यहां पहुंचे. जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.