scorecardresearch
 

मुगलों का खजाना ढूंढने किले की तलहटी में टॉर्च लेकर आधी रात को खुदाई में जुट जाता है पूरा गांव, कुछ लोगों को सिक्के मिलने का दावा

असीरगढ़ किले से लगे खेतों में आधी रात को सोने के सिक्के ढूंढने के लिए लोग मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खुदाई करते नजर आ रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस दिन में गई तो खेत में गड्ढे मिले, न कि सोने के सिक्के. हालांकि, पुलिस जांच की बात कर रही है.

Advertisement
X
टॉर्च लेकर रात-रात भर खुदाई कर रहा पूरा गांव.
टॉर्च लेकर रात-रात भर खुदाई कर रहा पूरा गांव.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ऐतिहासिक असीरगढ़ किले के पास इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर खंडवा रोड के खेतों में सोने के सिक्कों की अफवाह ने एक बार फिर हलचल मचा दी है. पिछले तीन दिनों से सैकड़ों ग्रामीण आधी रात को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खेतों में खुदाई करते नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग खजाने की तलाश में गड्ढे खोदते दिख रहे हैं. निंबोला थाना पुलिस गुरुवार दोपहर मौके पर पहुंची, जहां गड्ढे तो मिले, लेकिन न सिक्के मिले न लोग. पुलिस अब जांच की बात कह रही है.

Advertisement

बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर असीरगढ़ गांव, जो अपने ऐतिहासिक किले के लिए मशहूर है, इन दिनों खजाने की अफवाहों के चलते सुर्खियों में है. चार महीने पहले भी यहां सोने के सिक्कों की खबर फैली थी, जिसके बाद लोगों ने खेतों की खुदाई की थी. अब फिर से वायरल वीडियो ने इस चर्चा को हवा दी है.

वीडियो में सैकड़ों लोग रात में खेतों को खोदते दिख रहे हैं, दावा है कि यहां मुगलकालीन सोने के सिक्के मिल रहे हैं. हालांकि, पुलिस इसे पुराने गड्ढों का मामला बता रही है, लेकिन ताजा तस्वीरें नई खुदाई की ओर इशारा कर रही हैं. देखें Video:- 

ग्रामीणों का दावा
असीरगढ़ निवासी वसीम खान ने बताया, "हारून शेख के खेत में सोने के सिक्के निकल रहे हैं. शाम 7 बजे से लोग खेतों में जुट जाते हैं और रात 3 बजे तक खुदाई करते हैं." ग्रामीणों का कहना है कि भीड़ के कारण खेत मालिक भी परेशान हैं. कुछ का दावा है कि उन्हें सिक्के मिले हैं, पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. खेतों में टॉर्च और आधुनिक उपकरणों के साथ खुदाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस की प्रतिक्रिया
जिला एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा, "मीडिया के जरिए यह मामला संज्ञान में आया है. हम जांच करवा रहे हैं. अगर कोई खुदाई करते पकड़ा गया तो कार्रवाई होगी." गुरुवार को निंबोला पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लोग जा चुके थे. पुलिस को सिर्फ गड्ढे मिले, सिक्कों का कोई सबूत नहीं. प्रशासन इसे अफवाह मान रहा है, पर वीडियो की ताजगी सवाल उठा रही है. देखें Video:- 

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
असीरगढ़ किला मुगलकाल में महत्वपूर्ण रहा है. इतिहासकारों के मुताबिक, उस दौर में लोग अपना धन जमीन में गाड़ देते थे. पहले भी यहां सिक्के मिलने की खबरें आ चुकी हैं. हालांकि, अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है कि ये सिक्के सोने के हैं या नई खुदाई में मिले हैं. यह अफवाह कितनी सच है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement