scorecardresearch
 

कपड़े उतरवाए तो खुला राज... भेष बनाकर चंदा मांग रहे थे दो लड़के, लोगों ने असली किन्नरों के हवाले कर दिया

MP News: दो युवक किन्नरों की वेषभूषा में घूम रहे थे. गांव में घूमकर लोगों से चंदा मांगने लगे. इस दौरान वह ज्यादा रुपये की मांग करते हुए कई लोगों से बहस भी करने लगे. लोगों ने जब उन्हें गौर से देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ.

Advertisement
X
ग्रामीणों की गिरफ्त में नकली किन्नर.
ग्रामीणों की गिरफ्त में नकली किन्नर.

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव में किन्नर की वेषभूषा बनाकर नेग मांगते दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जब ग्रामीणों ने पकड़कर उनसे पूछताछ की और कपड़े उतरवाए तो अंदर पेंट-शर्ट पहन रखे थे. इससे ग्रामीणों को ये समझ में आ गया है कि नकली किन्नर बनकर नेग मांग रहे हैं. दोनों युवकों के पास मिर्ची स्प्रे सहित अन्य सामान भी मिला. बाद में ग्रामीणों ने असली किन्नरों को सूचना देकर युवकों को उनके हवाले कर दिया. 

Advertisement

घटनाक्रम के मुताबिक, ननावद गांव में पिछले दो दिनों से दो युवक किन्नरों की वेषभूषा में घूम रहे थे. गांव में घूमकर लोगों से चंदा मांगने लगे. इस दौरान वह ज्यादा रुपये की मांग करते हुए कई लोगों से बहस भी करने लगे. लोगों ने जब उन्हें गौर से देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ. इसके बाद गांव के महिला-पुरुषों ने उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया. इस पर किन्नर के भेष में आए दोनों युवक ग्रामीणों को धमकियां देने लगे. 

इससे नाराज हुए कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और जब उनकी तलाशी ली गई तो वह किन्नर नहीं बल्कि, लड़के निकले. तभी लोगों ने उनकी खैरखबर लेकर उन्हें असली किन्नरों के हवाले कर दिया. देखें Video:-

खास बात यह है कि थाना क्षेत्र के गांव में इस तरह का घटनाक्रम होने के बावजूद श्योपुर देहात थाना पुलिस को इसकी जानकारी ही नहीं मिली.

Live TV

Advertisement
Advertisement