ऐतिहासिक असीरगढ़ किले की वजह से चर्चा में रहने वाला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का असीर गांव अब सोने की सिक्के की खुदाई को लेकर चर्चा में बना हुआ है. बताया जाता है कि चार महीने पहले यहां के खेतों में सोने के सिक्के की अफवाह फैलने पर ग्रामीणों द्वारा खेतों में खुदाई की गई थी. वहीं, अब तीन दिनों से ग्रामीण फिर खेतों में खुदाई कर रहे हैं.
खुदाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि सैकड़ों लोगों की भीड़ आधी रात को मोबाइल टॉर्च के उजाले में खेतों को खोद रही है. ग्रामीणों का दावा है कि यहां सोने के सिक्के मिल रहे हैं. वहीं वीडियो सामने आने पर गुरुवार दोपहर निंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने कहा कि यहां लोग तो नहीं मिले लेकिन हर तरफ खोदे गए गड्ढे जरूर नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: बुरहानपुर में पोस्टर को लेकर शराब ठेकेदार पर जुर्माना!
ग्रामीण कर रहे हैं खेत में सिक्के मिलने का दावा
देश में असीरगढ़ किले का एक बड़ा इतिहास रहा है. लेकिन अब उसके आसपास के खेतों में ग्रामीण खजाने के लिए खुदाई कर रहे हैं. हालांकि, चार महीने पहले भी जब खुदाई की तस्वीर-वीडियो आई थी, तब प्रशासन ने खुदाई से इनकार किया था. वहीं, अब एक बार फिर अफवाह के बाद यहां खुदाई के वीडियो सामने आए हैं. पुलिस इसे भी पुराने गड्ढे बता रही है. लेकिन जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें साफ है कि कुछ दिन में ही यहां खुदाई हुई है.
बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ निवासी वसीम खान ने बताया कि हारून सेठ का खेत है. ग्रामीणों का कहना है खेत से सिक्के निकल रहे हैं. यही वजह है कि ग्रामीण शाम 7 बजे बाद से खेतों में पहुंच जाते हैं और रात 3 बजे खुदाई करते हैं. इसके चलते खेत मालिक भी परेशान हो गए हैं. हालांकि, बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार से इस बारे में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि आप लोगों ने बात संज्ञान में लाई है. ऐसे में जांच करवाई जाएगी. जांच के बाद एक्शन भी लिया जाएगा.