scorecardresearch
 

गहरी नदी को पार कर वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे ग्रामीण, आजादी के बाद से अब तक नहीं बन सका पुल

मतदान करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि समस्या तो वर्षों से है. कभी न कभी हल होगी. लेकिन वोट जरूरी है, इसलिए हम नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. बता दें कि सुनवई मतदान केंद्र विजयपुर विधायक रामनिवास रावत का गृह गांव का पोलिंग बूथ है. 

Advertisement
X
नदी पार कर मतदान के लिए जाते ग्रामीण.
नदी पार कर मतदान के लिए जाते ग्रामीण.

लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण के तहत हुए मतदान के दौरान जहां एक ओर कुछ स्थानों से सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याओं को लेकर गांवों से मतदान के बहिष्कार की खबरें सामने आईं. तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में समस्या से ग्रस्त होने के बावजूद एक गांव के लोग गहरी नदी पार कर मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान के प्रति ग्रामीणों के जज्बे और जागरूकता की अब हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को हुए मतदान के बीच सामने आई कुछ तस्वीरें श्योपुर जिले के विजयपुर इलाके अनीदा गांव की हैं. ग्रामीणों बीते सालों से अनीदा से सुनवई गांव के बीच बहने वाली क्वारी नदी पर एक छोटा पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उन्हें सुनवई गांव तक जाने यूं ही जोखिम उठाना पड़ रहा है. 

लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने को अपना फर्ज माना और वे नदी में कमर तक पानी को पार कर सुनवई गांव के पोलिंग बूथ पहुंचे. 

मतदान करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि समस्या तो वर्षों से है. कभी न कभी हल होगी. लेकिन वोट जरूरी है, इसलिए हम नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. बता दें कि सुनवई मतदान केंद्र विजयपुर विधायक रामनिवास रावत का गृह गांव का पोलिंग बूथ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement