scorecardresearch
 

अडानी ग्रुप MP में करेगा ₹2 लाख 10 हजार करोड़ का करेंगे निवेश, एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

Global Investors Summit 2025: दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने कहा कि अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है. हम एमपी में 2 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे. इस निवेश से 2030 तक 1 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Advertisement
X
भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे बिजनेसमैन गौतम अडानी.
भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे बिजनेसमैन गौतम अडानी.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है और आगामी समय में इसे बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार करोड़ करेंगे. इसके अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपए का निवेश अलग से किया जाएगा. 

Advertisement

दिग्गज उद्योगपति ने कहा कि जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है. अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है. हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे. इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपए का निवेश अलग से किया जाएगा. हम सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी चर्चा कर रहे हैं. मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा. 

गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी 
 गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने कहा कि गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी. मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है, इसलिए यहां निवेश करना बुद्धिमानी का काम है. गोदरेज का मध्यप्रदेश में सालों से निवेश कर रही है. मध्यप्रदेश के मालनपुर में गोदरेज का निवेश है. उपभोक्ता भी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में निवेश करना फायदेमंद है.

Advertisement

CM के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है: संजीव पुरी 
 आईटीसी के संजीव पुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई सेक्टर्स में विकास की अपार संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम मिले हैं. मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में पावर हाउस है. CMमोहन यादव के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है.

हृदय प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं नजर आती हैं: विनीत मित्तल 
 अवादा ग्रुप के चेरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि आज यह सिर्फ एक निवेश समिट नहीं है. अवादा ग्रुप को हृदय प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं नजर आती हैं. हमें 2013 में पहला सोलर प्रोजेक्ट मिला था. अवादा ग्रुप ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं मालवा क्षेत्र में लगाएगी. 50 हजार करोड़ के निवेश से सोलर विंड पॉवर प्रोजेक्ट लगाएंगे. 

सीएम का भरपूर सहयोग उद्योगपतियों को मिल रहा: सुधीर अग्रवाल 
 सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में 5 सेक्टर में काम कर रहा है. हम सोलर प्रोजेक्ट पर भी काम करते हैं. मध्यप्रदेश में बिजली, पानी की कमी नहीं है. डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार से भरपूर सहयोग उद्योगपतियों को मिल रहा है.

MP सरकार की ओर से हमें हर तरह की सहायता मिल रही है: दिनेश पाटीदार 
 शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हमें हर तरह की सहायता मिल रही है. हम देश में सोलर पंप्स में लीडर हैं. पीएम कुसुम योजना में हम सबसे आगे हैं.  

Advertisement

मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं: आचार्य बालकृष्ण 
पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं. पतंजलि की कई यूनिट यहां लगाई गई हैं. प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों, हमारा यही उद्देश्य है.

Live TV

Advertisement
Advertisement