मध्य प्रदेश के गुना में बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान उस समय सब सिहर उठे जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के गदा से पास खड़े विधायक रामनिवास रावत चोटिल होते-होते बच गए.
दरअसल, दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र राजगढ़ में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में एक रोड शो का अयोजन किया था. इस दौरान चुनावी रथ पर सवार अखाड़ा और पहलवान प्रेमी मुख्यमंत्री मोहन यादव को किसी ने एक गदा भेंट कर दिया.
मुख्यमंत्री यादव ने पकड़ते ही गदा घुमाया तो पास खड़े रामनिवास रावत के सिर से जा टकराया. पलक झपकते ही मुख्यमंत्री को समझ आ गया तो उन्होंने तुरंत किसी दूसरे को गदा पकड़ दिया और रामनिवास रावत के सिर में लगी चोट को अपने हाथों से सहला दिया. यही नहीं, अपने सिर का साफा उतारकर रावत को पहना दिया. अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. देखें Video:-
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के ग्वालियर-चंबल दौरे वाले दिन कांग्रेस को झटका, पार्टी विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल
चंबल की राजनीति में अपना एक अलग मुकाम रखने वाले एमपी कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से विधायक रामनिवास रावत हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. विजयपुर सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के सामने लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. रामनिवास रावत ओबीसी वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: मंच पर तलवार लहराते नजर आए CM मोहन यादव, भीड़ ने लगाए 'जय जय श्रीराम के नारे'
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव बिल्कुल एक प्रोफेशनल की तरह तलवारबाजी और गदाबाजी कर लेते हैं. वह पहलवानी भी कर चुके हैं. ध्यान रहे कि पहले भी मोहन यादव के ऐसे तमाम वीडियो सामने आए हैं जिनमें उन्होंने तलवारबाजी का प्रदर्शन सबको अचरज में डाल दिया.
जनवरी माह में जबलपुर में एक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को तलवार भेंट की गई थी. मुख्यमंत्री ने म्यान से तलवार निकाली और मुस्कुराते हुए लहराने लगे. यह देख मौके पर मौजूद भीड़ ने 'जय जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए थे.