कोरोना के बाद से देश में हार्ट अटैक के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. देश भर से आए दिन हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के भोपाल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पोस्टल डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर को डांस करते-करते हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई.
मामला 16 मार्च का है. इसका वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. दरअसल, पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा ऑल इंडिया डाक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 17 मार्च के बीच भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में कराया गया था. फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाना था.
उससे ठीक एक दिन पहले 16 मार्च की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान भोपाल डाक परिमंडल कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित अपने साथियों के साथ डांस कर रहे थे. लेकिन तभी उन्हें अटैक आ गया और वह डांस करते-करते गिर गए. आस-पास के लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की. लेकिन पाया कि उनकी सांसें थम चुकी हैं.
मोबाइल के कैमरे में कैद हुई घटना
जब सुरेंद्र कुमार दीक्षित साथियों के साथ डांस कर रहे थे, तो वहां मौजूद एक शख्स इसका वीडियो भी बना रहा था. सुरेंद्र कुमार दीक्षित को जब हार्ट अटैक आया तो यह पूरी घटना शख्स के मोबाइल में कैद हो गई. वीडियो में देखा गया कि सुरेंद्र बॉलीवुड के गाने 'आपका क्या होगा जनाब-ए-आली...' में डांस कर रहे हैं. तभी वह नीचे गिर गए. साथियों ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो पता चला उनकी मौत हो चुकी है.