scorecardresearch
 

MP: 99 साल के स्वतंत्रता सेनानी की विधवा से 16 लाख रुपये की ठगी, दो लोग गिरफ्तार

शिकायती आवेदन में कुंदन ने लिखा कि उसकी दादी के खाते में पेंशन के कुल 16 लाख रुपये जमा थे जो किसी अनजान व्यक्ति अजय कुमार जैन द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए हैं. शिकायत की जांच के लिए टीटी नगर स्थित प्रधान डाक घर से जानकारी मांगी गई तो शिकायत सही पाई गई जिसके बाद फर्जी तरीके से चेक के माध्यम से निकालकर राशि अपने खाते में जमा करने का केस दर्ज कर लिया गया. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल पुलिस ने स्वतंत्रता सेनानी की 99 साल की विधवा से 16 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी उसी डाकघर का कर्मचारी है जहां बुजुर्ग महिला का बचत खाता है जिसमें पेंशन के रुपये आते हैं.

Advertisement

दरअसल, 28 नवंबर को कुंदन पवार नाम के शख्स ने बजरिया थाने आकर आवेदन दिया था कि उसकी दादी गंगाबाई जो स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय उमराव सिंह पवार की विधवा हैं, उनका बचत खाता चांदबड़ पोस्ट ऑफिस में है जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशन के 25000 रुपये प्रति माह मिलते हैं. 

16 लाख रुपये की धोखाधड़ी

शिकायती आवेदन में कुंदन ने लिखा कि उसकी दादी के खाते में पेंशन के कुल 16 लाख रुपये जमा थे जो किसी अनजान व्यक्ति अजय कुमार जैन द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए हैं. शिकायत की जांच के लिए टीटी नगर स्थित प्रधान डाक घर से जानकारी मांगी गई तो शिकायत सही पाई गई जिसके बाद फर्जी तरीके से चेक के माध्यम से निकालकर राशि अपने खाते में जमा करने का केस दर्ज कर लिया गया. 

Advertisement

11 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया

आरोपी अजय कुमार जैन को साइबर तकनीकी टीम की मदद से 11 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक पुराना दोस्त विकास साहू चांदबड़ पोस्ट ऑफिस में नौकरी करता है. जब गंगाबाई पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने आई थीं तब विकास साहू ने चेक चोरी कर गंगाबाई के जाली हस्ताक्षर किए और उसको (अजय कुमार जैन) पैसे निकालने के लिए दे दिया. 

16 लाख रुपये निकाले और आपस में बांट लिए

इसके बाद अजय कुमार जैन ने गंगाबाई के खाते से चेक के माध्यम से 16 लाख रुपये निकाले और आपस में बांट लिए. इसके बाद दूसरे आरोपी विकास साहू (पोस्ट ऑफिस कर्मचारी) को करोंद क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से पुलिस को दोनों आरोपियों की रिमांड मिल गई. फिलहाल पुलिस रिमांड अवधि में इनसे इसी प्रकार की अन्य घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement