scorecardresearch
 

पतियों को अपने सामने शराब पीने को कहें पत्नियां... नशा मुक्ति के लिए MP के मंत्री की अनोखी सलाह

MP News: सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अनोखी सलाह देते हुए कहा कि पत्नियां अपने पतियों को घर पर शराब पीने के लिए कहें ताकि शर्म के कारण वह धीरे-धीरे नशा करना छोड़ दें. 

Advertisement
X
MP के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह.
MP के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह.

मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अनोखी सलाह चर्चा में आ गई है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए घर की माताएं और बहनों को सामने आना होगा. पत्नियां अपने पतियों को घर पर शराब पीने के लिए कहें ताकि शर्म के कारण वह धीरे-धीरे नशा करना छोड़ दें. 

Advertisement

सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को भोपाल में नशामुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर कहा, शराबबंदी करने पर भी पीने वाले मानते नहीं हैं. इसलिए अभियान के माध्यम से शराब छुड़वा सकते हैं. इसमें घर की माताओं-बहनों को इसमें सबसे बड़ा योगदान देना होगा. 

पत्नी अगर चाहे तो अपने पति की शराब बंद करवा सकती है. इसके लिए सबसे पहले पति को समझाना होगा कि बाजार में दारू न पीकर घर पर आकर पीओ. फिर जब घर में पत्नी या बच्चों के सामने शराब का सेवन करेंगे तो उन्हें शर्म आने लगेगी. उन्हें यह भी बताएं कि पिता के देखी देखा बच्चे भी बड़े होकर शराब का सेवन करने लगेंगे. यह सुनकर  धीरे-धीरे पतियों की शर्म  आएगी और उनकी शराब का सेवन बंद हो जाएगा. देखें Video:-

Advertisement

जन-जागरूकता रथ भोपाल में सामाजिक न्याय संचालनालय से पत्रकार कॉलोनी, पीएनटी कालेानी, डिपो चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, जुमेराती, मोती मस्जिद पहुंचेगा. इसी प्रकार मोती मस्जिद से पॉलीटेक्निक, न्यू मार्केट, माता मंदिर, एक्सीलेंस स्कूल, विट्टल मार्केट, मनीषा मार्केट, शैतान सिंह चौराहा, 12 नंबर, 10 नंबर, मानसरोवर, एमपी नगर, लिंक रोड नंबर 1 से होते हुए प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर पर समापन हुआ.

Live TV

Advertisement
Advertisement