मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की अर्धनग्न अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. शव के पास से शराब के खाली क्वार्टर और एक सुसाइड नोट भी मिला है. ये घटना नवीन जिला न्यायालय भवन के पीछे की है. इससे हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी है.
दरअसल, शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कलेक्ट्रेट रोड पर नवीन जिला न्यायालय भवन के पीछे खाली प्लॉट में एक महिला की लाश पड़ी हुई है. इस पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पुलिस ने देखा कि महिला की अधजली अर्धनग्न अवस्था में लाश पड़ी है.
पास में शराब के तीन खाली क्वार्टर पड़े थे
चेहरे से लेकर पेट तक लाश जली हुई थी. पास में शराब के तीन खाली क्वार्टर पड़े थे. इसके अलावा एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला. लाश के पास महिला के कपड़े भी मिले. पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम, साइबर टीम और फिंगर एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया.
'अल्कोहल डालकर शव को जलाया गया'
एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि करीब 35 साल की महिला के शव पर अल्कोहल डालकर उसे जलाया गया है. शायद पहले महिला के साथ रेप किया गया है. फिर उसकी हत्या कर दी गई. महिला की पहचान न हो सके इसके लिए उसके चेहरे को भी जलाया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि जिस इलाके में यह वारदात हुई है, वो अंधेरा होते ही सुनसान हो जाता है. यही वजह है कि किसी को इसके बारे में भनक नहीं लग सकी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.