scorecardresearch
 

Madhya Pradesh के पन्ना में चमकी महिला की किस्मत, 2.08 कैरेट का मिला नायाब हीरा

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक महिला की किस्मत चमक गई है. उसे एक खदान से 2.08 कैरेट का जेम्स क्वॉलिटी का डायमंड मिला है.

Advertisement
X
महिला को मिला हीरा
महिला को मिला हीरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP के पन्ना में महिला को मिला हीरा
  • 10-15 लाख आंकी गई उसकी कीमत

MP News: कहा जाता है कि पन्ना की भूमि किसी को भी रंक से राजा बना देती है. यहां कब किसकी किस्मत चमक जाए, यह कह पाना मुश्किल है क्योंकि पन्ना जिले को देश-दुनिया में हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है. यही कारण है कि पन्ना सहित आसपास के जिलों से लोग यहां अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. कुछ ऐसा ही बुधवार को एक महिला चमेली रानी के साथ हुआ. जब उसे खदान में 2.08 कैरेट का हीरा मिला. 

Advertisement

चमेली रानी पन्ना जिला मुख्यालय से लगे एक छोटे से गांव इंटवाकला की रहने वाली है. जो अब लखपति बन गई है क्योंकि उसके हाथ एक चमचमाता हीरा लगा है. चमेली रानी को यह हीरा कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान से मिला है. चमेली रानी की ओर से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवा कर कृष्णा कल्याणपुर पटी में हीरे की खदान लगाई थी.

कई महीनों की मेहनत के बाद मंगलवार को चमेली रानी को खदान से 2.08 कैरेट का जेम्स क्वॉलिटी का हीरा मिला. इसके बाद उसने अपने पति के साथ हीरा कार्यालय पहुंच कर इस हीरे को जमा किया. हीरा मिलने पर चमेली रानी के पति अरविंद सिंह ने भी खुशी जाहिर की है.  

चमेली रानी के पति अरविंद सिंह का कहना है कि हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से अब वह पन्ना में जमीन खरीद कर अपना सपनों का घर बनाएंगे. वहीं, हीरा पारखी की मानें तो यह जेम्स क्वॉलिटी का हीरा है, जिसकी हीरा मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपये तक आंकी जा रही है. इस हीरे को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा.

Advertisement

(दिलीप शर्मा की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement