scorecardresearch
 

MP: अनोखी जुड़वां बच्चियों का जन्म! सीने और पेट से जुड़ी हुई हैं बहनें

बड़वानी जिले में एक महिला ने पेट और सीने से जुड़ी जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया.सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना ने बताया कि रात के 12 बजकर 9 मिनट पर महिला का आपरेशन किया गया. तो उन्होंने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया. दोनों बच्चियों को स्टेबल कर आईसीयू में एडमिट कर आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया.

Advertisement
X
शरीर से जुड़े दो बच्चों का जन्म हुआ
शरीर से जुड़े दो बच्चों का जन्म हुआ

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया जो शारीरिक तौर पर आपस में जुड़ी हैं. दोनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सिलावद के पास रेहगुन गांव निवासी अनिता को प्रसूति पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेणीमाता ले जाया गया. जहां से उसे महिला एवं प्रसुति जिला चिकित्सालय बड़वानी में भर्ती करवाया गया. 

Advertisement

देर रात ऑपरेशन के बाद महिला ने आपस में जुड़ी हुईं बच्चियों को जन्म दिया. दोनों का पेट और सीना जुड़ा हुआ है. जन्म के समय बच्चियों का वजन 3.600 ग्राम था. डॉक्टर मनोज खन्ना ने बताया कि बड़वानी जिले का यह पहला मामला उनके सामने आया है.

जन्म के बाद से बच्चियों पर लगातार नजर रखी गई. बच्चियों की मां पूरी तरह से स्वस्थ है. इसके अलावा सिविल सर्जन डॉक्टर मनोज खन्ना ने बताया कि रात के 12 बजकर 9 मिनट पर महिला का आपरेशन किया गया था. बच्चियों के जन्म के बाद उन्हें स्टेबल कर आईसीयू में एडमिट किया गया. बच्चियों को सांस लेने मे कुछ दिक्कत आ रही थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया. 

डॉक्टर. मनोज खन्ना का कहना है कि ऐसे मामले काफी देखने में आता हैं, जहां 2 बच्चे आपस में जुड़े हुए हो. ऑपरेशन के बाद  इनके जुड़े हुए शरीर को अलग किया जा सकता है. 

Advertisement

बता दें, बिहार के दरभंगा में भी महिला ने एक ऐसे जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. नवजात के दो सिर थे शेष शरीर के अन्य अंग एक ही थे. जैसे एक शरीर, दो हाथ, दो पैर. इसके अलावा भागलपुर के कजरौली एक महिला ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. जो पेट से लेकर सीने तक पूरी तरह से चिपकी हुईं थीं.

(इनपुट- जैद अहमद)

Advertisement
Advertisement