ग्वालियर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक महिला पुलिसकर्मी दो-पहिया वाहन चालक दो लोगों को पीट रही है. बताया जा रहा है कि यह विवाद चालान काटने को लेकर हुआ. घटना एसपी ऑफिस से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई.
पुलिस ने शहर में दो पहिया वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है. हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इस बात को लेकर महिला पुलिसकर्मी का दो पहिया चालकों के साथ विवाद हो गया.
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो पहिया चालक महिला पुलिसकर्मी को 500 रुपए का नोट फेंक कर दे रहा है. इस बात पर महिला पुलिसकर्मी को गुस्सा आ जाता है और वह शख्स को मारने के दौड़ पड़ती है.
मौके पर मौजूद अन्य दो पहिया चालक इस विवाद को रोकने की कोशिश करता है. मगर, महिला पुलिसकर्मी इस शख्स को जोरदारत थप्पड़ लगा देती है.
महिला पुलिसकर्मी की यह कहते हुई भी सुनाई दे रही है कि महिला से बदतमीजी करता है. इतनी देर में कुछ पुलिसकर्मी आते हैं और दोनों को गाड़ी में डालकर थाने ले जाने की बात करते हैं.
इस मामले पर एसपी अमित सांघी का कहना है कि चालान काटने को लेकर महिला पुलिसकर्मी का विवाद दो पहिया चालकों के साथ हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, महिला पुलिसकर्मी सोनम ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर चेकिंग की जा रही थी.
युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था. जब चालान किया गया, तो उसने 500 रुपए का नोट मेरे मुंह पर मारा और बोला कि लो रुपए. मुझे यह गलत लगा.