मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में महिला को पिस्तौल की नोक पर दुष्कर्म करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खेत पर काम करने वाली मजदूर की पत्नी के साथ खेत मालिक ने इस घिनौने कत्य को अंजाम दिया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पिस्तौल भी आरोपी से बरामद की गई है.
पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक, पीड़िता ने अपने पति के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. FIR में लिखवाया, हम लोग गांव के दीपक मीणा के खेत पर हाली (बांटे) का कार्य करते हैं. मैं दीपक मीणा के खेत पर काम कर रही थी और मेरे पति दीपक के गांव वाले घर काम करने गए थे. इस दौरान खेत मालिक दीपक मीणा आया ओर मुझे पिस्तौल दिखाकर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया.
शिकायत पर थाना अहमदपुर में अपराध 43/2024 धारा 376, 376(2) एन, 294, 506 भादवि में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में आरोपी को पिस्तौल सहित नजीराबाद जिला भोपाल से गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया.
मामले में जानकारी देते हुए अहमदपुर थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने मीडिया को बताया कि महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पिस्तौल भी बरामद की है.