मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक महिला के साथ शासकीय कार्यालय में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला बैगा समाज की बताई जा रही है और वो बैगा जनजाति के लिए चल रही पोषण आहार योजना का लाभ लेने के लिए परियोजना बैगा विकास अभिकरण कार्यालय गई थी.
पीड़िता अपने जीजा के साथ संबंधित लिपिक के पास पहुंची तो उससे जाति प्रमाण पत्र लाने को कहा गया. फिर पीड़िता का जीजा जाति प्रमाण पत्र लेने घर चला गया. इस दौरान शासकीय लिपिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
'कॉल करें, घर बैठे नौकरी पाएं...', शादीशुदा महिला को पहले की जॉब ऑफर, फिर ऑफिस बुलाकर किया रेप
शासकीय कार्यालय में बैगा महिला से रेप
इसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपने जीजा को बताई और स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इस घटना के बाद से पीड़िता सदमे में हैं और पुलिस द्वारा उसकी उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा का कहना है कि बैगा परियोजना से संबंधित कुछ योजनाओं का लाभ लेने पीड़ित महिला वहां गई थी. जहां एक शख्स ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शासकीय स्तर पर भी एक्शन लिया जाएगा.