scorecardresearch
 

MP: पत्नी ने प्रेमी के जरिए कराया पति का कत्ल, कटी उंगली की मदद से हत्यारे तक पहुंची पुलिस

मध्य प्रदेश के शाजापुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. हालांकि इस दौरान आरोपी की एक उंगली कट कर वहीं गिर गई जिसके जरिए पुलिस उस तक पहुंच गई. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुुलिस ने एक घर में हुई हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में पत्नी ने अपने प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बुधवार रात मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में हुई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शाजापुर के एसपी यशपाल सिंह राजपूत के अनुसार, आरोपी ममता ने अपने प्रेमी राहुल मालवीय और उसके साथी सुनील मालवीय के साथ मिलकर अपने पति मुकेश मालवीय (38 साल) की हत्या की योजना बनाई थी.

बुधवार रात ममता ने अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया, ताकि राहुल और सुनील घर के अंदर आ सकें. जब मुकेश सो रहा था, तो दोनों ने उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी की कटी उंगली से हत्यारे तक पहुंची पुलिस

हत्या को अंजाम देते समय राहुल मालवीय की एक उंगली कटकर मौके पर ही गिर गई, जो पुलिस के लिए अहम सुराग बनी. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. साइबर सेल और मुखबिरों से मिले सुरागों के आधार पर ममता, राहुल और सुनील को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने हत्या की साजिश और वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. पुलिस के अनुसार, ममता और राहुल के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जिसे लेकर ममता अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी. इसी कारण उसने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement