scorecardresearch
 

MP: फ्रिज में मिली महिला की लाश, बदबू से परेशान हुआ किरायेदार तो खुला हत्या का राज

मध्य प्रदेश के देवास में एक महिला की सड़ी-गली लाश फ्रिज से बरामद हुई है जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिस कमरे में वो फ्रिज था उसमें एक किरायेदार रहता था जो कमरा खाली कर जा चुका था. हालांकि उसने फ्रिज सहित कुछ और सामान कमरे में ही छोड़ दिया था. दूसरे कमरे में जब शव की वजह से बदबू आने लगी तो पड़ोसी ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी.

Advertisement
X
फ्रिज में मिली महिला की लाश
फ्रिज में मिली महिला की लाश

मध्य प्रदेश के देवास में फ्रिज से एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. बायपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी में एक मकान से महिला की ये लाश बरामद हुई है. यह मामला तब सामने आया जब मकान के एक कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी.

Advertisement

मकान में रह रहे किराएदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक और स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोलकर देखा तो फ्रिज के अंदर महिला का शव पड़ा हुआ था.

घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाया गया, जिसने बारीकी से कमरे की जांच की. शव की हालत देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसके शव को फ्रिज में छिपा दिया गया था.

पूर्व किराएदार पर शक

बताया जा रहा है कि मकान के पिछले किराएदार संजय पाटीदार ने जून महीने में मकान खाली कर दिया था. हालांकि, उसने अपने कुछ सामान, जिसमें यह फ्रिज भी शामिल था, वो कमरे में छोड़ रखा था. उसी फ्रिज में अब महिला की लाश मिली है जिसके बाद पुलिस को पूर्व किराएदार द्वारा हत्या का अंजाम देने का शक है.

Advertisement

वहीं दूसरे किराएदार बलवीर सिंह, जो मकान के दूसरे हिस्से में अपने परिवार के साथ रहते हैं, उन्होंने बताया कि दुर्गंध इतनी तेज थी कि स्थिति असहनीय हो गई थी. इसी कारण उन्होंने मकान मालिक को जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस और FSL टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं. महिला की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. इस मामले में मकान मालिक और अन्य स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस संजय पाटीदार और मृतक महिला के बीच संबंधों की भी जांच करेगी ताकि घटना की सटीक कड़ी को जोड़ा जा सके.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement