मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच मजदूर झुलस गए. पांचों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मजदूरों में से एक इंदौर का है, जबकि अन्य पड़ोसी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के हैं.
डीएसपी उमाकांत चौधरी के अनुसार, महू के अंबा चंदन गांव से करीब 5 किमी दूर कारखाने में सुतली बम बनाए जा रहे थे. तभी अचानक विस्फोट तब हुआ और पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए. घायलों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. डीएसपी ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि फैक्ट्री इंदौर से सटे राऊ शहर का रहने वाला शाकिर खान चलाता था.
बताया जा रहा है कि हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ैक्ट्री की अनुमति पहले रद्द कर रखी थी, उसके बाद भी बिना अनुमति से मजदूर पटाखे बना रहे थे.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अस्पताल जाकर घायल मजदूरों का हालचाल लिया. बताया कि जंगली इलाके में फैक्ट्री परिसर में आठ अलग-अलग शेडों में लगभग 12 से 13 लोग काम कर रहे थे. इनमें से एक शेड में विस्फोट हुआ और मजदूर घायल हो गए.
फैक्ट्री परिसर में आग बुझाने के उपकरण मौजूद थे. अधिकारी ने कहा कि उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है जिनके कारण विस्फोट हुआ.