मध्य प्रदेश के रीवा में महाशिवरात्रि का त्योहार इस बार खास होने जा रहा है. यहां विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनकर तैयार है. नगाड़े का वजन लगभग 1 टन है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 11 फीट है. यह देखने में अपने आप में अनोखा लगता है. यह नगाड़ा अयोध्या के भगवान श्रीराम को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही यहां एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.
दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़े को एक बड़े कड़ाहे के ढांचे में तैयार किया गया है. लिहाजा यह देखने में अपने आप में अनोखा लगता है. महाशिवरात्रि के पर्व पर पूजा-अर्चना कर 8 मार्च को इस नगाड़े को अयोध्या के भगवान श्रीराम को समर्पित किया जाएगा.
यहां देखें वीडियो...
12 मार्च को अयोध्या होगा रवाना
विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा 12 मार्च को 101 वाहनों के साथ अयोध्या के लिए रवाना होगा. रीवा से अयोध्या के मार्ग में कुल 108 स्थानों में पर श्रद्धालु इसका भव्य स्वागत करेंगे. नेशनल हाईवे से होते हुए मनगवां, चाकघाट से यह यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी. यह 13 मार्च को अयोध्या धाम पहुंचेगा. पूजा-अर्चना के बाद विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को भगवान राम के चरणों में समर्पित किया जाएगा.
पिछले साल भी यहां बना था रिकॉर्ड
बताते चलें कि पिछले साल महाशिवरात्रि के दौरान भी एक रिकॉर्ड रीवा में दर्ज हुआ था. इसमें 1,100 किलो की कड़ाहे में 5,100 किलो का महाप्रसाद बना था, जिसे एशिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना गया था. अब इसी कड़ाहे में बनारस और रीवा के कलाकारों ने मिलकर कारीगरी की और उसे नगाड़े के रूप में तब्दील कर दिया है.
पहुंची गिनीज बुक, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम
लोहे पर लकड़ी और चमड़ा चढ़ाया गया है, ताकि यह देखने में सुंदर लगे और इससे मनमोहक ध्वनि भी निकल सके. बनने के बाद अब इसका वजन लगभग 1 टन हो गया है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है. वहीं, इसकी चौड़ाई 11 फीट की है. यह सबसे बड़ा नगाड़ा विश्व रिकार्ड के लिए नामित किया जाएगा. गिनीज बुक, एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम पहुंची है.
जिस स्थान पर बना नगाड़ा, उसका भी है धार्मिक महत्व
पचमठा के जिस स्थान पर यह नगाड़ा बनाया गया है, उसका भी धार्मिक इतिहास रहा है. मान्यता है कि आदि शंकराचार्य ने यहां पाचवें मठ की स्थापना की थी. इसे पचमठा के नाम से जाना जाता है. पूर्व में यहां पर शिव उपासक तैयार किए जाते थे. यहां 40 वर्षों से महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आयोजक प्रतीक ने बताया शिव और माता पार्वती का ब्याह यहां रचाया जाएगा. साथ ही आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी और भव्य भंडारे का आयोजन होगा.