हाल ही में अमेरिका से भारत वापस भेजे गए अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से लाया गया, उसपर विपक्षी दल तो लगातार सवाल उठा ही रहे थे लेकिन अब बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इसपर नाराजगी जताई है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने शनिवार को X पर पोस्ट किया और इसे अमानवीय बताया.
उमा भारती ने बताया शर्मनाक और कलंक
उमा भारती ने कहा कि अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया, वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है. यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृत्ति रेड इंडियंस एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है.
यह भी पढ़ें: 'मणिपुर में 10,675 अवैध अप्रवासी', सीएम एन बीरेन सिंह बोले- 143 को डिटेंशन सेंटर में रखा गया
जब उनको हवाई जहाज से ही भेजा जा रहा था तो हथकड़ी और बेड़ियां क्यों लगाई गई. यह हरकत अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है. अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं. लेकिन ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है.
अमेरिका से भारतीयों को लेकर आज पहुंचेगा दूसरा जत्था
अमेरिका (US) से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दूसरा जत्था आज यानी कि शनिवार को भारत पहुंचने वाला है. अमृतसर में विमान की लैंडिंग रात करीब 10 बजे के बीच होगी. इस प्लेन से 119 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, तीसरा विमान भी अमेरिका से 16 फरवरी को आ सकता है, जिसमें 157 लोग होंगे. डिपोर्ट किए जाने वाले लोगों में हरियाणा से 59, पंजाब से 52, गुजरात से 31 नागरिक संबंध रखते हैं. इसके अलावा बचे लोग अन्य राज्यों से संबंधित हैं.
इससे पहले अवैध प्रवासी नागरिकों के साथ अमेरिका से आने वाला सबसे पहला विमान 5 फरवरी को अमृतसर में उतारा गया था, जिसमें 104 भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजा था.