scorecardresearch
 

बिजली टावर पर चढ़ गया युवक, केले का लालच देकर पुलिस ने उतारा नीचे

शाजापुर में विक्षिप्त युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया. घटना की जानकारी मिलने गांव वालों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया. उसके नीचे नहीं उतरने पर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को केले दिखाकर उसको खाने का लालच दिया. इसके बाद वह नीचे उतरा.    

Advertisement
X
टावर से नीचे उतराता हुआ विक्षिप्त युवक
टावर से नीचे उतराता हुआ विक्षिप्त युवक

मध्य प्रदेश के शाजापुर में मानसिक रूप से कमजोर युवक टावर पर चढ़ गया. गांव वालों के काफी प्रयासों के बावजूद वह नीचे नहीं उतरा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा. पुलिस ने युवक को केले खाने का लालच देकर नीचे उतारा फिर उसे भरपेट केले खिलाए. युवक द्वारा घर का पता नहीं बता पाने के कारण पुलिस ने फिलहाल उसे शेल्टर होम में भेजा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला शाजापुर के मक्सी थाना के नैनावद गांव का है. यहां मानसिक रूप से कमजोर युवक बिजली के टॉवर पर चढ़कर बैठ गया. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उसे नीचे उतारने का काफी प्रयास किया. मगर, वह टावर से नीचे नहीं उतरा. इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. 

केले खाने के लालाच से नीचे उतरा युवक

पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर विक्षिप्त युवक को प्रेम से उतारने का प्रयास किया. लेकिन, वह नहीं माना. इसके बाद पुलिस ने केले दिखाकर उसे उतारने का प्रयास किया. इस पर विक्षिप्त युवक हंसने लगा. पुलिस ने केले दिखाकर उसकी ओर फेंके और केले खाने का लालच दिया. इसके बाद वह केले खाने की लालच में नीचे उतर आया. इसके बाद पुलिस ने उसे भरपेट केले खिलाए और थाने लेकर गई.

Advertisement

पता पूछकर घर भेजने की जाएगी कोशिश- पुलिस

इस मामले में थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि पहली नजर में युवक मानसिक रोगी लग रहा है. पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर उससे पूछताछ की. वह ना तो घर का पता बता पा रहा है और ना ही कुछ कहने की स्थिति में है. वह कभी अपना घर गुजरात, कभी राजस्थान तो कभी मध्य प्रदेश में बता रहा है. ऐसे में कंफ्यूजन की स्थिती बनी हुई है. फिलहाल उसे वृद्धाश्रम भेज दिया गया है. उससे आगे और पूछताछ करके पता ढूंढने की कोशिश की जाएगी. अगर, वह घर का पता बता देता है तो उसे घर भेज दिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement