मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के केरवा डैम इलाके में फिर बड़ा हादसा हुआ है. यहां पानी में डूब रहे पालतू कुत्ते को बचाने एक लड़का और 2 लड़कियां पानी में उतरे. लेकिन लड़का इस दौरान गहरे पानी में चला गया जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई.
रातीबड़ पुलिस के मुताबिक, चूनाभट्टी इलाके में रहने वाला युवक सरल निगम अपनी दो दोस्तों के साथ केरवा डैम इलाके में घूमने गया था. उसकी एक दोस्त उसका पैट डॉग भी लेकर आई थी. तीनों जब केरवा डैम के पास नदी के किनारे किनारे चल रहे थे, तो उसी दौरान सरल की दोस्त का पैट डॉग पानी में गिर गया. उसे बचाने के लिए तीनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन इसी दौरान किनारे पर चिकनाई होने से तीनों फिसल गए और तीनों का एक दूसरे से हाथ छूट गया.
लड़कियां तो किनारे पर ही थीं लेकिन सरल गहरे पानी में चला गया. हादसे से घबराई लड़कियों ने मदद मांगी तो रातीबड़ पुलिस को सूचना भेजी गई. करीब घंटे भर की मशक्क्त के बाद पुलिस और SDERF के गोताखोरों ने सरल का शव गहरे पानी से बरामद कर लिया. गोताखोरों के मुताबिक, शव करीब 15 फ़ीट गहराई में झाड़ियों के अंदर फंसा हुआ था. संभवत: इसलिए सरल पानी से बाहर नहीं आ सका.
इकलौता बेटा था, अच्छा तैराक था
भोपाल के मैनिट से इंजीनियरिंग कर चुका सरल निगम अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. फ़िलहाल वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था.