मध्य प्रदेश के देवास में कार में हुए विस्फोट के बाद 20 साल के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वही, तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. बताया गया कि टवेरा कार में विस्फोट हुआ. बारात में चलाने के लिए गचकुंडी (लोहे का लंबा पाइप जिसमें पोटाश भरकर धमाका किया जाता है) रखी हुई थी, जिसमें विस्फोट हुए हैं.
विस्फोट इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. उसकी छत फट गई और सीटें उखड़ गईं. नेमावर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में दूल्हे के पिता के खिलाफ मामले में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के अंतिम छोर पर मौजूद नेमावर के रहने वाले बोंदर गुर्जर के बेटे योगेश गुर्जर की शादी थी. बारात में जाने वाले वाहनों में टवेरा कार भी मौजूद थी. बारात निकलते के तैयारी हो रही थी कि तभी टवेरा कार में जोरदार धमाका हो गया.
तीन झुलसे, एक की हुई मौत
घटना के दौरान कार में 20 साल का सावन शर्मा पिता दीपक शर्मा, 18 साल का शुभम पिता रामेंद्र गुर्जर, 15 साल का निखिल पिता दिनेश गुर्जर और 15 साल का लक्की पिता गोपाल गुर्जर मौजूद थे. ब्लास्ट होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखा तो कार की छत फट गई थी और चारों लड़के बुरी तरह से झुलस गए थे.
आनन-फानन में सभी को कार से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची नेमावर थाना पुलिस ने जख्मी लड़को कों प्रथामिक उपचार के लिए खातेगांव अस्पताल पहुंचाया. सावन की हालत गंभीर होने के कारण उसे पहले हरदा के अस्पताल भेजा गया था और फिर वहां से इंदौर रेफर किया गया था. मगर, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
कार की छत फटी, सीटें उखड़ीं
नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि टवेरा में विस्फोट बारात में आतिशबाजी के लिए ले जा रही गचकुंडी में हुआ था. जब कार में विस्फोट हुआ उस दौरान चार लड़के बैठे हुए थे. धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
कार की छत की चादर फट गई और सीटें उखड़ गईं. कार चालक की शिकायत के आधार पर दूल्हे कि पिता बोंदर गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. एक युवक की इस हादसे में मौत हुई है. बाकी तीन लड़कों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, पुलिस का कहना है पोटाश बेचने वाले के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.
लोहे के पाइप की होती है गचकुंडी, भरा जाता है पोटाश
कार में आतिशबाजी के लिए रखी गचकुंडी में ब्लास्ट हुआ था. गचकुंडी लोहे के पाइप की बनी हुई होती है. उसमें आगे की तरफ खास तरह की जगह बनी हुई होती है, जिसमें पोटाश (विस्फोटक) भरा जाता है. जब गचकुंडी को जमीन पर पटका जाता है तो धुएं के साथ तेज आवाज होती है.
(देवास से शकील खान के इनपुट के साथ)