मध्य प्रदेश के गुना जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में डेडबॉडी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि पोस्टमार्टम रूम में रखी गई डेडबॉडी से आंख और नाक गायब है. इस घटना से पीड़ित परिजनों में गुस्सा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से प्रदीप चंदेल (26) की मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया था. पोस्टमार्टम रूम में जिस वक्त डेडबॉडी रखी गई थी, उस वक्त शव पर किसी तरह के खरोंच के निशान नहीं थे. मगर, कुछ समय बाद आंख और नाक गायब मिली.
आंखों को निकालकर बेच दिया गया- परिवार
परिवार के मुताबिक, इस बारे में जब अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की गई तो मामले को गंभीरता से न लेते हुए कहा गया कि चूहे या कोई दूसरा जानवर शव को कुतर गया होगा. इस जवाब से नाराज होकर परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंखों को निकालकर बेच दिया गया है.
'पोस्टमार्टम रूम में शव के साथ ऐसा व्यवहार कैसे'
इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत पुलिस से की गई. परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रूम में किसी शव के साथ गलत व्यवहार कैसे संभव है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है.
अनूप भार्गव (टीआई सिटी कोतवाली) ने कहा कि युवक की मौत के बाद शव पोस्टमार्टम रूम में रखा गया था. अस्पताल प्रबंधन इस मामले को देख रहा है. डेडबॉडी की आंख-नाक कैसे गायब हुई, इसकी जांच की जा रही है.