scorecardresearch
 

साली से करता था एकतरफा प्यार... 'भौकाल' वेब सीरीज देख बनाया साढ़ू के मर्डर का प्लान, पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी

Crime News: नवरत्न गुप्ता अपनी साली से एकतरफा प्यार करता है और उसके साथ रहना चाहता था, लेकिन उसका साढ़ू रास्ते का कांटा बना हुआ था, इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया. आरोपी ने बताया कि 'क्राइम पेट्रोल' सीरियल और 'भौकाल' बेब सीरीज देखकर मर्डर का प्लान बनाया और हत्या करके बचने के तरीके सीखे.

Advertisement
X
भोपाल पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
भोपाल पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिन पहले अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मृतक रिश्ते में आरोपी का साढ़ू था और आरोपी अपनी साली से एकतरफा प्यार करता था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर हत्या की योजना बनाई थी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गौतम नगर थाना क्षेत्र के पीजीबीटी कॉलेज के पास 30 साल के सोनू गुप्ता का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो जानकारी मिली कि मृतक के घर अक्सर उसके साढ़ू नवरत्न गुप्ता का आना-जाना लगा रहता था. इसके अलावा, मृतक के घर के आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों में नवरत्न गुप्ता की तस्वीरें भी कैद हुई थीं. 

लिहाजा, पुलिस ने सभी साक्ष्यों और कड़ियों को जोड़ते हुए मुंबई के घाटकोपर इलाके से नवरत्न गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि उसने साली से एकतरफा प्यार में उसके पति (आरोपी का साढ़ू) सोनू की गला दबाकर हत्या कर दी थी. 

क्राइम पेट्रोल देखकर बनाया मर्डर का प्लान
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साली से प्यार करता है और उसके साथ रहना चाहता था, लेकिन उसका साढ़ू रास्ते का कांटा बना हुआ था, इसलिए उसने उसे रास्ते से हटा दिया. आरोपी ने बताया कि उसने "क्राइम पेट्रोल' सीरियल और 'भौकाल' बेब सीरीज देखकर मर्डर का प्लान बनाया और इन्हीं सीरियल्स से हत्या करके बचने के तरीके सीखे. 

Advertisement

हत्या करने से पहले मुंबई से ट्रेन में बैठ भोपाल आते समय अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था. भोपाल आने पर किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन से मृतक सोनू गुप्ता को फोन लगाकर लेने के लिए बुलाया. 

इसके बाद सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए आसपास की गलियों की रैकी कर सोनू गुप्ता की प्रेमिका को फंसाने के उद्देश्य से चूड़ियां और शृंगार का सामान एक दुकान से खरीदा. मृतक सोनू गुप्ता की हत्या करने के बाद घटनास्थल पर वही सामान डालकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. फ़िलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस को आरोपी की रिमांड मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement