मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी और हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं पर अत्याचार और सरकार के वादे पूरे नहीं होने पर राज्य विधानसभा का घेराव किया. पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा. साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश कांग्रेस की युवा शाखा के प्रमुख विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर नारे लगाते हुए राज्य पार्टी कार्यालय से विधानसभा की ओर मार्च किया. हालांकि, पुलिस ने विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी और प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया.
जब पटवारी और अन्य लोगों ने बैरिकेड्स पर चढ़कर उसे पार करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोकने और उन्हें मौके से तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
पुलिस के एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि युवक कांग्रेस के लगभग 40-50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए केवल पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस समय चल रहा है. 6 फरवरी को हरदा की एक पटाखा फैक्ट्री में बड़े विस्फोट हुए थे. उसके बाद लगी आग में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.