scorecardresearch
 

दुकान पर महंगी मिलती है शराब... CM हेल्पलाइन में युवक ने दर्ज कराई शिकायत

सीएम हेल्पलाइन 181 पर जनता कई तरह की समस्याओं को लेकर शिकायत करती है. लेकिन मध्य प्रदेश के हरदा में एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर महंगी शराब मिलने की शिकायत भेजी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP CM हेल्पलाइन में दर्ज कराई शिकायत
  • हरदा जिले के युवक ने खरीदी थी महंगी शराब

मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर दर्ज कराई गई एक शिकायत चर्चा में है. हरदा जिले के एक युवक ने 181 पर आवेदन दिया है कि शराब दुकान पर तय कीमत से ज्यादा रुपये पर शराब दी जा रही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने इसकी शिकायत पहले भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हरदा में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब किसी शिकायतकर्ता ने शराब के महंगी होने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की हो. 

Advertisement

हरदा के आबकारी अधिकारी रितेश लाल का कहना है कि आबकारी अमला और सभी ठेकदारों को स्पष्ट निर्देश हैं कि अंग्रेजी या देशी किसी भी शॉप पर न्यूनतम और अधिकतम मूल्य के बीच ही में शराब का विक्रय करना है.

इससे कम या ज्यादा में नहीं बेचा जा सकता है. युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है. शिकायत मिलने पर जांच कराएंगे और दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर कार्रवाई भी करेंगे.

इससे पहले प्रदेश के उज्जैन में नशे के आदी एक शख्स ने शराब में पानी मिलाने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को करते हुए ठेकेदार के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की गई थी.  यही नहीं, अपनी शिकायत की सही साबित करने के लिए शराबी ने सबूत के तौर पर दो क्वार्टर भी बचाकर रख लिए थे.   

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement